*आंबेडकर जयंती पर घोषित हुआ अवकाश, केंद्रीय मंत्री आठवले ने प्रधानमंत्री का जताया आभार*

 *मोदी सरकार ने डॉ. आंबेडकर को दिया सम्मान :  रामदास आठवले* 

नई दिल्ली। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को केंद्र सरकार ने अपने सभी मंत्रालयों/कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जिस पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  श्री रामदास आठवले ने माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। 

केंद्रीय मंत्री श्री आठवले ने कहा है कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर आजीवन समाज के वंचित तबके के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते हुए वंचितों को उनका हक दिलाया। ऐसे में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने डॉ. आंबेडकर साहब की जयंती (14 अप्रैल) को मंत्रालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर सराहनीय कार्य किया है। यह कदम बाबासाहेब के करोड़ों अनुयायियों का सम्मान है।  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के कार्यकर्ता मोदी सरकार के इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हैं। 

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दिल में डॉ. आंबेडकर के लिए हमेशा से सम्मान रहा है। जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर उन्होंने एक बार फिर डॉ. आंबेडकर के प्रति सम्मान का परिचय दिया है। देश भर में फैले आरपीआई कार्यकर्ताओं की ओर से मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूँ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी