उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को एनडीए में आना चाहिएः रामदास आठवले
*मोदी सरकार के मंत्री श्री आठवले ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री को एनडीए में आने का दिया सुझाव*
नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर के दौरे के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के मुखिया. नवीन पटनायक को दोबारा एनडीए में आने का सुझाव दिया है। केंद्रीय मंत्री श्री आठवले ने कहा है कि पटनायक जी को एनडीए में आकर देश निर्माण में योगदान देना चाहिए। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय नवीन पटनायक एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री आठवले ने कहा, "नवीन पटनायक अटल सरकार में मंत्री रहे हैं। मेरे अच्छे मित्र हैं। मैं सुझाव दूंगा कि उन्हें एनडीए में आना चाहिए। एनडीए में आने से वह उड़ीसा का अच्छे से विकास कर सकते हैं।"
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने यह भी कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले बीजू जनता दल(बीजद) ने कई बार एनडीए को सपोर्ट किया है। ऐसे में अगर वे एनडीए में फिर से शामिल होते हैं तो ओडिशा के विकास को बल मिलेगा। एनडीए में नए दल का जुड़ाव होगा।"
केंद्रीय राज्य मंत्री. आठवले ने कहा कि ओडिशा में उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आरपीआई) का संगठन मजबूत हो रहा है। आने वाले दिनों में दलित, पिछड़ों और किसानों की आवाज बनकर आरपीआई उतरेगी। आरपीआई हमेशा जनता के हितों के लिए संघर्ष करने को अपना कर्तव्य समझती है।