कांग्रेस की नई विंग तैयार - ए आई सी सी ह्यूमन राइट्स नवराष्ट्र निर्माण के लिये राष्ट्रीय स्तर पर नई टीम का गठन
एस. जेड.मलिक
नई दिल्ली: कांग्रेस एक नये प्रकोष्ठ बना कर बड़ी तेजी से उसका विस्तार कर रही है यह जान कारी आज पंजाब से आये पंजाब कांग्रेस अल्पसंख्यकों के कुछ ज़मीनी कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली स्थित पहाड़ गंज में एआईसीसी ह्यूमन राइट्स द्वारा प्रेस वार्ता कर संगठन के विस्तार हेतु जानकारी देते हुए बताया कि एआईसीसी ह्यूमन राइट्स ने राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत टीम का गठन किया है जो कांग्रेस के विचारों पर काम करेगी।
यह भारत के हर राज्य में जिला और ब्लॉक स्तर पर ज़मीन से जुड़े लोगों जोड़ कर नवराष्ट्र निर्माण करने का काम करेंगे।
प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रवक्ताओं राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिंदर कुमार फुल, ऋषिकेश वर्मा महासचिव एवं राष्ट्रीय संयोजक , प्रदीप अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि हमारी संगठन कांग्रेस के विचारधारा से जुड़ कर काम करने वाले जांबाज मेहनती वर्करों को कार्य के आधार पर राष्ट्रीय टीम में ऑब्जेक्टिव मेंबरों में शामिल किया जाएगा। उन्होंने प्रेस को बताया कि 2024 के इलेक्शन को देखते हुए पूरे भारत में राष्ट्रीय टीम को नई दिशा दी जाएगी। कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए हिमाचल, हरियाणा, पंजाब,जम्मू,दिल्ली ,राजस्थान , उत्तर प्रदेश, बिहार ,मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र, केरला, कर्नाटका, तमिलनाडु , आसाम, छत्तीसगढ़, गुजरात, त्रिपुरा, मेघालय , आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, अलग-अलग प्रांतों से सदस्यों को संगठित किया गया है। इसके उपरांत पूरे भारत का दौरा करके वर्करों की मुश्किलों को सुना जाएगा और हर एक प्रांत के प्रधानों से मीटिंग करके वर्करों की समस्याओं का हल किया जाएगा। आज जो भारत के संविधान को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है और लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है इसकी आवाज पूरे देश भर में उठाई जाएगी। जिन अगजैक्टिव मेंबर्स की लिस्ट जारी की गई है वह इस तरह है मनोज कुमार, रकेश कुमार,उमराव सिंह शीना , जोगिंदर सिंह टाइगर, सुखनीप सिंह, दविंदर सिंह ,पवन दधीश, मोहम्मद तारिक शाह, वासिफ उमर खान, जुबेर काजी, शाह जी, विजू शर्मा, महबूब हसन, यादव नरेश कुमार, नरेश राणा , संजीव कुमार पी ए, कमल अहूजा, गुरिंदर सिंह, हरदीप सिंह लकी, पवित्र सिंह ,मनीष कुमार, रूप नरूला ,नरेश राणा मनोज कुमार ,किशन ठाकुर, सचिन बरवाल ,आदित्य उपाध्याय, बलविंदर सिंह , अंकुश पिले, विजय कपूर,शिवांग, जितेंद्र शर्मा ,देवेंद्र सिंह, शाहिद खान, मोहम्मद तारिक शाह ,सुरेश खजूरिया ,अंजू शहनाज, सौरभ शर्मा, याकूब खान, एल के लोरा, मदन योगी ,सैफ लोदी, गिरीश कुमार जोहरी ,नौनिहाल सिंह, अशोक कुमार ,बलविंदर सिंह, विनय संधू ,अक़ील शेख ,अजय कुमार पांडे, मोहम्मद चांद ,शिव मोहन शर्मा ,रघुवीर सिंह, सिकरवार हरमंजीत सिंह, श्याम वीर धाकड, मोहम्मद उमर कासमी ,धर्मेंद्र ठाकुर, जुबेर काजी ,इसताक बशीर जगीरा, जितेंद्र सिंह, धनुष धारी यादव, सुनील कुमार गोवाडा ,कुतुबुद्दीन शेख ,राजेश के जी, लल्लू लाल, जॉनसन एंथनी, परवीनल टी पी, विनोदान के टी, विनोद रैबल रॉय, एम जे गरीश,जी एम श्रीनिवासन, प्रवीण विज्यान, नवीन कुमार, मनोहरन बी, जया चंद्रा, सुधीर, मुस्ताक अहमद, महबूब हसन बिरजू शर्मा मिंटू सेकिया ,राजीव बिश्वा, देबजीत सेनापति, जसकवल सिंह डिलो, देव राम के पांडे, प्रीतम प्रकाश नायक, दीपंकर देब, बारिब बनिहाट, पी कादर बादशाह, यादव नरेश कुमार, प्रादीप सिंह, सोनू सिंह आदि