*महाराष्ट्र और गोवा के तूफान पीड़ितों को दस लाख की मदद के लिए प्रधानमंत्री को लिखूंगा पत्रः रामदास आठवले*
केंद्रीय मंत्री ने तूफान प्रभावित महाराष्ट्र और गोवा का किया दौरा, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
नई दिल्ली/मुबई । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र और गोवा में चक्रवाती तूफान से हुई क्षति का जाजया लेने के बाद सरकार से उचित मुआवजाने देने का मुद्दा उठाया है।
उन्होंने स्थानीय सरकारों से पीड़ित परिवारों को त्वरित मदद पहुंचाने की अपील की है। मंत्री ने दोनों राज्यों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि तूफान पीड़ित परिवारों को कम से कम दस लाख रुपये की आर्थिक मदद देने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री आठवले ने महाराष्ट्र के रत्नगिरी जिला, सिंधुदुर्ग जिला, कंकावली तालुका आदि तूफान प्रभावित स्थानों का दौरा किया।
केंद्रीय मंत्री श्री आठवले से होटल नीलम में भाजपा विधायक नितीश राणे ने भेंटकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। तूफान प्रभावित स्थलों पर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने पाया कि कहीं पर घर गिरे हैं तो कहीं पर पेड़। सैंकड़ों परिवारों के जनजीवन पर बुरी तरह चक्रवाती तूफान ने असर डाला है। माननीय मंत्री ने गोवा का भी दौरा किया। यहां एमपीटी गेस्ट हाउस में उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर तूफान पीड़ित परिवारों के लिए उचित मुआवजे की बात की।
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि संकट के समय उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। पार्टी कार्यकर्ताओं को पीड़ित परिवारों की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।