कोरोना संक्रमितों की संख्या में आने लगी है कमी
4177 का इलाज जारी, कोविड ने अब तक छीन ली 417 की लोगों की जिंदगी
नोएडा। कोरोना का प्रकोप धीरे धीरे कम होता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में 146 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि यह प्रशासन को इस बात का सुकून है कि बीते 24 घंटे में 591 लोगों ने कोरोना को मात दे दी। इस बीच, कोरोना की चपेट में आने से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 417 लोग दम तोड़ चुके हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 146 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 57051 हो गई है। इस बीच, कोरोना ने 3 और व्यक्ति की जान ले ली। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 417 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल 4177 लोगों का अभी जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।