नोएडा लोक मंच ने निबंध प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को किया सम्मानित




 नोएडा

नोएडा लोक मंच ने देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर नोए़ड़ा पब्लिक लाइब्रेरी के छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित की थी। इसमें कुल 22 छात्रों ने हिस्सा लिया। ये वे छात्र थे जो सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे थे। इन छात्रों को चार विषयों पर निबंध लिखने के लिए दिया गया था। हर विषय के पहले दो छात्रों को नोएडा लोक मंच की पब्लिक लाइब्रेरी की एक वर्ष की सदस्यता दी गई और उन्हें नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

सेक्टर 15 स्थित लाइब्रेरी परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कार भारत सरकार में श्रम सचिव रहे शारदा प्रसाद और यूपीएससी के सदस्य व यूपी के पूर्व मुख्य सचिव पी.के. मिश्रा के अलावा गौतमबुद्ध नगर जिले के  पूर्व सीडीओ रहे माखनलाल गुप्ता  ने प्रदान किया।

 इस अवसर पर नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्वस्थ लोकतंत्र में युवा पीढी के विचार जानने के लिए आयोजित की गई थी। इसमें आजादी के इतने वर्षों बाद भी गंभीर समस्याएं जैसे जनसंख्या, बेरोजगारी, खेल में पिछडने के कारण व आर्थिक तंत्र को लेकर उठ रहे सवालों पर लिखने को कहा गया था। इन्हें एक पैनल ने जांचा और इसके बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले अमन शर्मा, स्वेता सेवेना, रवि रनशुमान, प्रशांत कुमार, उमा रानी, ओम राजपूत, संदीप कुमारी को चार अलग-अलग विषयों में पहले दो स्थान पर आने के लिए पुरस्कृत किया गया। इनके अलावा अंजली, अरूण ठाकुर, अमन भाटी, हर्ष शर्मा, कमल गुप्ता, शिवानी, ब्रजेश कुमार, दीपक कुमार दीप, दीपक तिवारी, निलेश राज, पम्मी कुमारी, रजनीश कुमार राणा, संभू कुमार यादव, धीरज मंडल आदि को प्रमाणपत्र दिए गए।

 इस कार्यक्रम में विभा बंसल, ब्रह्मप्रकाश व रंजन तोमर का अहम योगदान रहा। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी