साई अपार्टमेंट सेक्टर 71 में लगाया गया टीकाकरण शिविर
नोएडा : आज साई अपार्टमेंट सेक्टर 71 में जिला अस्पताल के सौजन्य से टीकाकरण शिविर लगाया गया
, जिसमें प्रथम डोज दूसरी डोज व बूस्टर डोज उपलब्ध थी.
सोसाइटी के अध्यक्ष सुशील यादव ने बताया कि यह शिविर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक लगाया गया था. बूस्टर डोज को लेकर वरिष्ठ नागरिकों में क़ाफी उत्साह था.
उन्होंने बताया कि क़ाफी संख्या में सेक्टर के घरेलू सहायिका/ सहायको को भी वैक्सीन लगवाई गयी क्योंकि अभी भी क़ाफी संख्या में ऐसे लोग थे जिन्होंने एक भी डोज नही लगवाई हैं या सिर्फ प्रथम डोज ही लगवाई थी आस पास के अन्य सेक्टरो से भी काफ़ी लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुँचे थे.
सुशील यादव ने बताया कि कुल 67 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया.
उन्होंने जिला अस्पताल की समस्त टीम का आभार व धन्यवाद देते हुए बताया कि इस शिविर के आयोजन को सफल बनाने में दिनेश आचार्य महासचिव, जितेन्द्र सिंह संरक्षक का योगदान रहा.