नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में लगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी, देख सकेंगे बुन्देलखण्ड की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक झलक
नोएडा । रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर अपने बुंदेलखंड की तरफ से आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम की कड़ी में गुरुवार को बुंदेलखंड की झलक दिखाती प्रदर्शनी नोएडा लोकमंच के सेक्टर 15 स्थित पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में शुरू हो गई। इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग द्वारा रानी लक्ष्मी बाई के साथ-साथ बुंदेलखंड से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 90 चित्र प्रदर्शित किए गए हैं प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रहे डॉ प्रभात कुमार कालपी से विधायक विनोद चतुर्वेदी और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे मदन चौहान , बुन्देलखण्ड विकास परिषद के सीए अदिश जैन व नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में अपनो बुंदेलखंड कार्यक्रम के संयोजक प्रभारी महेश सक्सेना ने बताया कि इस प्रदर्शनी के जरिए बुंदेलखंड की संस्कृति, ऐतिहासिक स्थल और सामाजिक ताने-बाने की जानकारी मिलेगी।
मुख्य अतिथि के रुप में आए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि इतिहास को सहेज कर रखना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इसे आने वाली पीढ़ी से रूबरू कराना और भी अहम बात है। अपनो बुंदेलखंड, नोएडा लोकमंच और बुंदेलखंड विकास परिषद को इस कार्य के लिए उन्होंने बधाई दी।
प्रदर्शनी में सबसे दिलचस्प और दुर्लभ चित्र ऐसे हैं कि आप उन्हें देखकर हैरान हो जाएंगे इनमें रानी लक्ष्मीबाई की शादी से जुड़ा हुआ निमंत्रण कार्ड, उनकी कटार उनकी तलवार और उनके कुछ मूल चित्र भी प्रदर्शनी में देखे जा सकते हैं इसके साथ-साथ रानी झांसी का महल उनकी समाधि उनके परिवार से जुड़े हुए विभिन्न सदस्यों के बारे में विस्तृत जानकारी इस प्रदर्शनी के बारे में दी गई है।
उत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग के अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि बुंदेलखंड में सांस्कृतिक विरासत बहुत मजबूत है वहां बहुत किले हैं और इतिहास में बुंदेलखंड की एक अलग पहचान है। इन्हें सहेजने के लिए महोबा झांसी ललितपुर आदि में संग्रहालय बनाए गए हैं इस कार्यक्रम में नोएडा लोक मंच बुंदेलखंड विकास परिषद और बुंदेलखंड से जुड़ी ही अनेक संस्थाएं अपने बुंदेलखंड के बैनर तले एकत्रित हुई हैं यह प्रदर्शनी 18 जून तक चलेगी। इस कार्यक्रम में विनय खरे अनुराग चतुर्वेदी रशीद अहमद केके दीक्षित परवेज अहमद एडवोकेट नसीरुद्दीन राजन धमेरिया अखिल शर्मा हरिदत्त शर्मा आर एन श्रीवास्तव मुकुल वाजपेई लीक़ा सक्सेना इंदिरा चौधरी विभा बंसल सुनील श्रॉफ मनीषा आदि भी मौजूद थे