अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न।
ग्रे
टर नोएडा
ग्राहक हित पर कार्यरत आर.एस.एस के संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जनपद गौतमबुद्ध नगर इकाई की बैठक का आयोजन हेरिटेज क्लब, ग्रेटर नौएडा में किया गया।
बैठक में संगठन के मेरठ प्रान्त के अध्यक्ष डॉ. विपिन गुप्ता, संगठन मन्त्री भूपेश त्यागी, सह संगठन मन्त्री दीपक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
डॉ. विपिन गुप्ता ने जनपद गौतमबुद्ध नगर की नई गठित कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ग्राहक या उपभोक्ता देश की उन्नति में अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान देता है किन्तु संगठित ना होने के कारण उसे उचित स्थान प्राप्त नही होता, अतः हमारे संगठन का उद्देश्य है कि ग्राहकों को संगठित कर सरकार द्वारा उन्हें दिए गए अधिकारों के प्रति जागरूकता लायें तथा उनके हितों की रक्षा हो इस हेतु प्रयासरत रहें।
इस अवसर पर जिला गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष प्रशान्त त्यागी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया व जिले में ग्राहक पंचायत संगठन द्वारा किये जाने वाले अग्रिम कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
प्रशान्त त्यागी ने बताया कि हमारे संगठन का ध्येय वाक्य 'ग्राहक एक राजा' है जो स्वतः ही काफी हद तक संगठन के मूल उद्देश्य को परिलक्षित करता है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिले में "ग्राहक जागरूकता अभियान" की शुरुआत की जाएगी। उपभोक्ताओं के अधिकारों व उनके सशक्तिकरण पर किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की जा रही है जिसमें शासन, प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों का भी साथ व सहयोग लिया जाएगा।
जिला संगठन मन्त्री एडवोकेट दीपक शंखधार ने कहा कि जिले में संगठन का विस्तार किया जाएगा व 'ग्राहक स्वयंसेवकों' की नियुक्तियाँ की जायेंगी जोकि उपभोक्ता संरक्षण पर कार्य करेंगें।
सचिव प्रदीप भाटी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जिले में अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ा जाए।
कार्यक्रम में संगठन की जनपद गौतमबुद्ध नगर इकाई के उपाध्यक्ष गोविन्द शर्मा, मयंक पाण्डेय, सतीश गुलिया, मधु मेहरा, चित्तरंजन सारस्वत, संगठन मन्त्री एडवोकेट दीपक शंखधार, सचिव प्रदीप भाटी, महिला संयोजिका राजश्री गुप्ता, सह संयोजिका डॉ. आरती सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
इस अवसर पर अंकित अरोड़ा को जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।