29 को ध्यानचंद इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप
नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं दिल्ली से 30 स्कूलों के करीब 400 खिलाड़ी भाग लेंगे
चैंपियनशिप का आयोजन सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट (S.S.C.A)द्वारा किया जा रहा
नोएडा
सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट (एस.एस.सी.ए) पिछले लगभग 13 वर्ष से मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर नोएडा स्टेडियम में एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराती रही है इस बार भी यह प्रतियोगिता 29 अगस्त को सुबह 9:15 से 2:00 बजे तक नोएडा स्टेडियम में होगी. इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में गौतम बुध नगर के डी.एम सुहास एल वाई को आमंत्रित किया गया है. नोएडा अथॉरिटी के (ए. सी. ई. ओ), पी के मिश्रा को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा नोएडा पुलिस के अधिकारी, सीएमओ सुनील शर्मा, महामाया बालक इंटर कॉलेज प्रिंसिपल नीरज टंडन, नोएडा लोक मंच के महेश सक्सेना , आर.एन. श्रीवास्तव तथा कुछ अन्य अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है
इस प्रतियोगिता में नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं दिल्ली के करीब 30 स्कूलों से लगभग 400 एथलीट भाग लेंगेl क्रॉस कंट्री जीतने वाले पहले दो स्कूलों को बालक और बालिका वर्गों में मेजर ध्यानचंद ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा.
सेक्टर 31 निठारी के न्यू कम्युनिटी सेंटर में स्थित एस. एस. सी. ए की लाइब्रेरी में आयोजित प्रेस वार्ता में बोलते हुए सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट के प्रेसिडेंट सुभाष अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बालिकाओं की रेस 3 किलोमीटर और बालकों की रेस 5 किलोमीटर की होगीl दोनों ही वर्गों में टॉप टेन आने वाले एथलीटों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा
सोसाइटी की पूर्व अध्यक्ष विमलेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी एथलीट से कोई भी एंट्री फीस या शुल्क नहीं लिया जाता है. इस प्रतियोगिता का सारा खर्च सोसाइटी स्वयं करती है. इस में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और रिफ्रेशमेंट भी दिया जाता है
सोसाइटी के खेल प्रभारी अशोक सैनी ने बताया की नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा दिल्ली के सभी स्कूलों को निमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं और वहां से पॉजिटिव रिस्पांस हमें मिल रहा है. चैंपियनशिप में एंट्री भेजने की लास्ट तारीख 25 अगस्त रखी गई है. इसके बाद किसी भी सूरत में एंट्री स्वीकार नहीं की जाएगी अशोक सैनी साहब ने यह भी बताया की सभी एंट्रियां केवल sscanoida@gmail.com पर ही स्वीकार की जाएंगी. यदि किसी स्कूल को अभी तक निमंत्रण नहीं मिला हो तो वह इस ईमेल आईडी पर रिक्वेस्ट भेज कर इनवाइटिंग लेटर मंगवा सकता है.
इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल , सचिव, दिनेश भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती विमलेश शर्मा, खेल प्रभारी अशोक सैनी, कन्वीनर एम एम बैग साहब, उपसचिव श्रीमती संतोष शर्मा एवं कंचन श्रीवास्तव आदि सदस्य उपस्थित थे.