सेक्टर 122 में लोहड़ी सामूहिक रूप से मनाई गई
नोएडा : सेक्टर 122 में लोहड़ी सामूहिक रूप से 13 जनवरी को मनाई गई. इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि लोहड़ी, जिसका का अर्थ है- ल (लकड़ी)+ ओह (गोहा यानी सूखे उपले)+ ड़ी (रेवड़ी).
कार्यक्रम में माताएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर लोहड़ी की अग्नि की चक्कर लगाई और अग्नि में कपूर, इलाइची, लोंग, इलाइची,मूंगफली, रेवड़ी, मेवे, गज्जक, पॉपकॉर्न आदि की आहुति दी.ऐसा माना जाता है कि लोहड़ी के चक्कर लगाने से बच्चे को किसी की नजर नहीं लगती। प्रसाद के रूप में सभी लोगो में रेवड़ी, पॉपकॉर्न, मूंगफली का मिश्रण बाटा गया.
यह दिन नवविवाहित जोड़ो और नवजात शिशु के लिए बहुत ही ख़ास होता है
समाजसेवी के पी सिंह ने इस अवसर पर सिक्योरिटी गार्ड को जाड़े से निजाद पाने के लिये कंबल बाटे.
आरडब्लू के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा एवं महासचिव देवेंद्र कुमार ने त्योहार के अवसर पर सेक्टर 122 के सभी लोगों को
शुभकामनायें दी.