वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल दिखाएंगे दौड़ को हरी झण्डी , गांधी दर्शन रविवार 26 मार्च को करेगा जी 20 युवा स्लम दौड़ का आयोजन
दौड़ में 2000 बच्चे लेंगे भाग: गोयल
स्लम के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा प्रमुख आकर्षणः गोयल
नई दिल्ली : गांधी दर्शन द्वारा 26 मार्च को मॉडल टाउन स्थित अमरदेव पब्लिक स्कूल में प्रातः 7 बजे G -20 युवा स्लम दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
इस दौड़ की ख़ास बात यह है कि इसमें पहला] दूसरा] तीसरा पुरस्कार न होकर हर बच्चे को एक गोल्ड मैडल और एक टी-शर्ट दी जाएगी। जिस पर गाँधी जी और मोदी जी की फोटो छपी होगी।
G -20 के देशों को भी इसका निमंत्रण भेजा गया है। स्लम में रहने वाले बच्चों को उत्साहित करना है और उनमें गाँधी जी के विचारों की प्रतिपादित करना है। इस अवसर पर बच्चे साफ़-सुथरा रहने और अपने स्लम क्षेत्र को स्वच्छ रखने इत्यादि कई अच्छे कामों की शपथ लेंगे।
दौड़ को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दौड़ में 15 स्लम क्षेत्रों और मॉडल टाउन व आस पास के इलाके के 2000 बच्चे भाग लेंगे।
गांधी दर्शन के उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बताया कि इस दौड़ में भारत में लिथुआनिया की राजदूत डियाना मिकएविसिएन भी विशिष्ट अतिथि के रूप से उपस्थित रहेंगी।
गोयल ने कहा कि 20 बड़े देशों के संगठन के अध्यक्ष हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी बने हैं। जो हमारे लिए गौरव की बात है। इसलिए इस दौड़ का नाम G -20 युवा स्लम दौड़ रखा गया है।
गोयल ने कहा कि इस दौड़़ का उद्देश्य स्लम में रहने वाले बच्चों को आगे लाना और प्रधानमंत्री जी के मंत्र 'खेलोगे तो खिलोगे’ की भावना विकसित करना है।
गोयल ने बताया यह पहला अवसर है कि इतनी बड़ी संख्या में 'गाँधी दर्शन' द्वारा आयोजित G 20 युवा स्लम दौड़ में बच्चे भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर संगीत नाटक अकादमी के कलाकारों व स्लम के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। विभिन्न स्कूलों के बैंड देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति देंगे।