सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स 24 अगस्त से. स्कूल स्टूडेंट्स के लिए दिखाई जाएंगी 3 दिनों में 22 देशों की 62 फिल्में.
नॉमिनेटेड फिल्मों के साथ फेस्टीवल प्रोग्राम किया गया जारी.
लगभग 50 हजार बच्चे देख सकेंगे फ़िल्में.
जयपुर की 9 स्कूलों में दिखाई जाएगी फ़िल्में.
आंगनबाड़ी के बच्चे भी देख सकेंगे फ़िल्में.
स्निग्धा वर्मा
जयपुर
स्टूडेंट्स सिनेप्रेमियों के लिए अगस्त माह खुशियां लेकर आया है. 24 से 26 अगस्त तक आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर [आईसीएफएफ] और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स [16आईएफएफ] का आयोजन गुलाबी नगरी जयपुर के 9 स्कूलों में आयोजित होने जा रहा है।
स्कूल स्टूडेंट्स के लिए देश दुनियां की अलग- अलग विषयों पर आधारित 22 देशों की 62 फ़िल्में दिखाने का मकसद है की बच्चों को दुनियांभर की बेहतरीन कहानियां देखने को मिले. ये फ़िल्में केवल मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञान ही नहीं प्रदान करती है बल्कि बच्चों के दिल और दिमाग में कुतूहल, सवाल, जिगयासा भी पैदा करती है. कुछ फ़िल्में ऐसी भी रखी गयी है जो समझ में नाहीं आये तो कुछ फ़िल्में ऐसी भी चुनी गयी है जो सवाल खड़ा करना सिखाती है, तो कुछ फ़िल्में साइलेंट फ़िल्में है तो कुछ समाज के जवलंत मुद्दों को कुरेदती है तो कुछ फ़िल्में मानसिक योग और मेडिटेशन और मन में शांति स्थापित करने का तो कुछ फ़िल्में नॉलेज प्रदान करने का काम करती है. इस तरह बच्चों का मानसिक तनाव कम करते हुए उनके दिमाग को स्ट्रेस फ्री करते हुए रचनात्मकता को बढ़ावा देती है. मुख्य रूप से बच्चो का बौद्धिक विकास इन फिल्मों को दिखाने का मुख्य अजेंडा है जो आजकल बहुत कम मिलता है.
फेस्टीवल का आयोजन हन रोज के दिवंगत बेटे आर्यन रोज की याद में हर साल अगस्त माह में आर्यन रोज फाउंडेशन, लार्जेस्ट एण्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी और जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - जिफ द्वारा किया जाता है. सभी फ़िल्में निशुल्क दिखाई जाएगी. इन फिल्मों का चयन देश विदेश के नामी फिल्मकारों और ऑस्कर विजेताओं ने किया है.
फेस्टिवल शहर के अलग – अलग स्कूलों में होंगे। गौरतलब है कि फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी और अवॉर्ड डिस्ट्रिब्यूशन कार्यक्रम जगतपुरा स्थित जयश्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल में 24 अगस्त को सुबह 9 बजे होगी। 24 से 26 अगस्त तक चलने वाले इस तीन दिवसीय फिल्मोत्सव के अन्तर्गत शहर के विविध स्कूलों - जयश्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल, डॉल्फिंस हाई स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, रयान इंटरनेशनल स्कूल [मानसरोवर, निर्माण नगर, जगतपुरा], सुबोध पब्लिक स्कूल, रावत स्कूल प्रताप नगर, ज्ञान आश्रम और सेंट विल्फ्रेड स्कूल मानसरोवर और मयूर स्कूलस के ओडिटोरियंस में आयोजित होगा.
कई स्कूल में आसपास के सरकारी स्कूल्स, NGO'S और आंगनबाड़ी के बच्चे भी फ़िल्में देखने का लुत्फ़ उठा सकेंगे.