हमलों के विरोध दिल्ली के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक
नई दिल्ली : हरियाणा के नूंह मेवात में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुए जिहादी आतंकवादी हमलों के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दिल्ली के विभिन्न मंदिरों में शंकर भगवान के जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया।
अशोक विहार के श्री राम मंदिर जलाभिषेक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विहिप के इंद्रप्रस्थ दिल्ली प्रांत मंत्री श्री सुरेंद्र गुप्ता ने संवाददातों से कहा कि नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान जिहादियों की ओर से किए गए हिंदुओं के नरसंहार को हिंदू समाज कभी भूल नहीं पाएगा और इन जिहादियों के मंसूबों को कुचल के रहेगा ।
उन्होंने कहा कि देश भर में आयोजित जलाभिषेक कार्यक्रम के माध्यम से विहिप यह संदेश देना चाहता है की हम देश के भीतर मौजूद जिहादी आतंकवादी चेहरों को बेनकाब करेंगे और उन्हे परास्त कर के रहेंगे।
श्री गुप्ता ने कहा कि इस देश का मालिक हिंदू समाज है, हिंदुओं को निशाना बनाकर जिहादी तत्व हमे डराना चाहता हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। प्रायोजित आतंकवादी शक्तियों के द्वारा डर और लालच देकर हिंदू समाज को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन इन मंसूबों में वे कभी सफल नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि विहिप हिंदू समाज में जागरूकता फैलाने और इस इस पुण्य भारत भूमि के प्रति दायित्व का बोध कराने का कार्य कर रहा है। सर्व धर्म समभाव की सोच लेकर हिंदू समाज आगे बढ़ता है, जो इस भाव को बिगाड़ना चाहते हैं उन्हें हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा और सबक भी सिखाएगा।