अभाविप ने शिक्षा सहित विभिन्न विषयों पर आमंत्रित किए विद्यार्थियों के सुझाव

 देश भर के विद्यार्थियों के सुझावों पर आधारित प्रस्तावों को अभाविप के दिल्ली राष्ट्रीय अधिवेशन में किया जाएगा पारित

नई दिल्ली

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देश-भर के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से शिक्षा, समाज, समसामयिक विषयों, पर्यावरण सहित विभिन्न विषयों पर सुझाव आमंत्रित किए हैं, छात्र उपर्युक्त उल्लेखित विषयों पर अपने सुझाव अभाविप के फेसबुक,एक्स (पूर्व में ट्विटर), इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया हैंडलों पर उपलब्ध गूगल फॉर्म द्वारा या अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल को निम्न मेल  abvpyagywalkya@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, देश-भर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों से प्राप्त सुझावों के आधार पर प्रस्ताव तैयारी करेगी, इन प्रस्तावों को अभाविप के दिल्ली में 30 नवंबर से 03 दिसंबर के मध्य आयोजित हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में आए विद्यार्थियों के बीच चर्चा के उपरांत पारित किया जाएगा।

 

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशनों तथा राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठकों में  शिक्षा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा के उपरांत प्रस्ताव पारित करने तथा उन पारित प्रस्तावों के बिंदुओं पर अभाविप की पूरे देश भर में विस्तारित इकाइयों द्वारा विद्यार्थी-युवाओं के साथ काम करते हुए सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में प्रयास किए जाते हैं।

 

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री  याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि," देशभर के विद्यार्थियों से अभाविप अलग-अलग विषयों पर अभाविप के प्रस्तावों निमित्त अपने मत व सुझाव देने का आह्वान करती है। शिक्षा, समाज, राष्ट्र व पर्यावरण से जुड़े विषय निरंतर परिवर्तनशील हैं, इन विषयों पर भारतीय युवाओं की समझ को देश की नीतियों में उचित स्थान मिलना चाहिए। अभाविप के अमृत महोत्सवी अधिवेशन में छात्रों से प्राप्त सुझावों पर चर्चा के उपरांत आगामी कार्ययोजना तय होगी।"

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी