नवरत्न फाउंडेशन्स एवं एन ई ए के द्वारा हुआ दिव्यांग ट्राईसाइकिल का वितरण

 


नोएडा: सेक्टर 6 स्थित *एन ई ए भवन* में *नवरत्न फाउंडेशन्स* एवं *एन ई ए* के सयुंक्त तत्वावधान में *पांच दिव्यांग जन को  दिव्यांग ट्राईसाइकिल प्रदान की गयी*. इस शुभ कार्य के अवसर पर एन इ ए के अध्यक्ष *विपिन मल्हन एवं नवरत्न के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव के साथ श्रीमती पल्लवी सांघी. सुशीला श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन, पंकज माथुर, अजय मिश्रा, मुकेश निगम, कवि प्रेम सागर, शालू सिंह, मोहित शर्मा एवं रमाकांत सिंह* भी उपस्थित रहे.

ट्राई साइकिल प्राप्त करने के बाद *दिव्यांग फातिमा खातून ने धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी पहली साइकिल बिल्कुल टूट गयी थी और जीवन यापन मुश्किल हो गया था लेकिन अब चलने फिरने में आसानी होने से समस्या नहीं होंगी.*  

एन ई ए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने नवरत्न के इस प्रयास की काफी प्रशंसा करते हुए कहा की हम सब को दिव्यांग जन की समस्याओं को समझते हुए उनके सहयोग के लिए आगे आना चाहिए और एन इ ए इस सामाजिक हित के कार्य में नवरत्न का सदा सहयोग करती रहेगी.

नवरत्न के अध्यक्ष डॉ. श्रीवास्तव ने *एन इ ए के सहयोग के लिए आभार प्रकट* करते हुए कहा की नवरत्न का सदा यही प्रयास रहता है कि *दिव्यांग जन को समकक्ष सम्मान और सुविधाएं मिले ताकि वो अपने जीवन स्वाभिमान से जी सकें*.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी