*नवरत्न फाउंडेशन्स के शीत कवच अभियान से बच्चों के चेहरे खिले*






नोएडा 

गत 21 वर्षो से शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को ठण्ड से बचाव हेतु गर्म स्वेटर प्रदान करने वाले नवरत्न फाउंडेशन्स के *शीत कवच अभियान* के तहत *बी एस. फाउंडेशन* के संग मिलकर आज नवरत्न ने सेक्टर 16 के स्लम में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस कॉलोनी में स्थित *रीता विद्या मंदिर स्कूल में करीब 120 बच्चों को गर्म स्वेटर प्रदान किये गये*जिनको पा कर बच्चों की चेहरे खिल उठे और उन्होंने गर्मजोशी सभी का धन्यवाद किया. 

इस अवसर पर नवरत्न के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि हर वर्ष की भांति यह अभियान आने वाला जनवरी तक चलेगा और उम्मीद है कि करीब 2000 बच्चे इसका लाभ ले पायेंगे. इस अवसर पर उपस्थित बी. एस. फाउंडेशन के अध्यक्ष और संगीत की प्रसिद्ध गुरु डॉ. बबिता शर्मा ने कहा की इन बच्चों से मिलकर एक सुखद अनुभूति हुई है और बच्चों को जितना हो सकेगा उनको हम सहयोग करेंगे. यह बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं इसलिए इनकी सेहत से खिलवाड़ नही होना चाहिए. डॉ. बबिता ने सभी बच्चों को अपने हाथ से चोकलेट भी प्रदान की जिससे बच्चों की ख़ुशी दुगनी हो गयी.

इस अवसर पर रीता विद्या मंदिर के संचालक ब्रहमपाल सिंह और नवरत्न की सयुंक्त सचिव श्रीमती अंशुमाली सिन्हा एवं कार्यालय समन्वयक अजय मिश्रा वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी