2 हजार बच्चों को वितरित किये जायेंगे 4 हजार स्वेटर
*नवरत्न फाउंडेशन्स*
*शीत कवच-द्वितीय चरण आरम्भ* : *पेट्रोनेट शीत कवच*
नोएडा : नवरत्न फाउंडेशन्स ने इस वर्ष शिक्षा ग्रहण कर रहे आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाव! के लिए प्रथम चरण में विभिन्न एन जी ओ विद्यालयों में करीब 1250 बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किये गए थे.
अब द्वितीय चरण में पेट्रोनेट एल. एन जी लिमिटेड के *सी एस आर* के तहत करीब 2000 बच्चों को 4000 स्वेटर किये जायेंगे. इस चरण का प्रारम्भ 23 जनवरी से ग्रेटर नोएडा के *नन्हक फाउंडेशन के 70 बच्चों* को वितरण करके किया गया और 24 जनवरी को *नोएडा एक्सटेंशन की काल्पतरु कल्चरल ट्रस्ट को 102 बच्चों के लिये स्वेटर अर्पित किये गए. प्रत्येक बच्चे को 2 स्वेटर प्रदान किये गए.
अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले अगले 2 सप्ताह में करीब 20 ओर विद्यालयओं में स्वेटर वितरित किये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि नवरत्न फाउंडेशन्स इस *पेट्रोनेट शीत कवच अभियान* में सहयोग के लिये *पेट्रोनेट एल एन जी लिमिटेड का विशेष आभार* ज्ञापित करता है.