नवरत्न शीत कवच अभियान के तहत छात्रों में स्वेटर वितरण








नोएडा 

डॉ. अशोक श्रीवास्तव, अध्यक्ष,नवरत्न फाउंडेशन्स ने बताया कि आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाने के *शीत कवच अभियान* ने अपनी गति से चलते हुए आज सेक्टर 51 में होशियार पुर गांव मे चल रहे *नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन* के विद्यालय पहुँच कर वहाँ शिक्षा ग्रहण कर रहे *50 से ज्यादा बच्चों को गर्म स्वेटर वितरण किया *.बच्चे बहुत ही अनुशाषित ओर हंसमुख थे, सभी प्रतिभावान थे.

उन्होंने बताया कि *NPSF की अध्यक्ष मीनाक्षी त्यागी एवं उनकी सहयोगी वनिता, अर्चना गुप्ता इत्यादि के सयोंजन में यह स्कूल अच्छा चल रहा है*.

डा. श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक 700 से ज्यादा स्वेटर का वितरण के पश्चात् इस सप्ताह में करीब पांच अन्य स्थानों पर शीत कवच अभियान अपनी दस्तक देने जा रहा है.



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी