*एबीवीपी ने आइसा का डीयू व जेएनयू में पुतला फूंका, पटना में छात्र की हत्या करने वाले आइसा के गुंडे पर कार्रवाई की मॉंग*
*शैक्षणिक संस्थानों में हिंसा को बढ़ावा देने वाला छात्र संगठन 'आइसा' छात्रों के लिए खतरा: एबीवीपी
*
नई दिल्ली - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय तथा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पटना विश्वविद्यालय के छात्र हर्ष राज की आइसा के गुंडों द्वारा निर्मम तरीके से की गई हत्या को लेकर 'आइसा' का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा इस घटना में संलिप्त सभी अपराधियों पर जल्द से जल्द कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की।
विदित हो कि बीते सोमवार को पटना विश्वविद्यालय के छात्र हर्ष राज की हत्या वामपंथी छात्र संगठन 'आइसा' के गुंडों द्वारा निर्मम तरीके से विश्वविद्यालय परिसर में कर दी गई थी। जिसको लेकर एबीवीपी ने बिहार के विभिन्न जिलों सहित डीयू, जेएनयू, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित देश के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में प्रदर्शन किया है। एबीवीपी ने बुधवार दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में तथा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के साबरमती ढाबे के सामने वामपंथी छात्र संगठन 'आइसा' का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया तथा दोषियों पर जल्द से जल्द सख़्त कार्रवाई करने की मांग की। वामपंथी छात्र संगठन लगातार अपने हिंसक कृत्यों से देश के शैक्षणिक परिसरों को दूषित करने का काम कर रहे हैं, ऐसे असामाजिक व अराजक छात्र संगठन शैक्षणिक माहौल के लिए खतरा हैं जिनपर तत्काल स्तर पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि, पटना विश्वविद्यालय के होनहार छात्र हर्ष राज की आइसा के गुंडों द्वारा निर्मम तरीके से हत्या दुखद है। हम प्रशासन व सरकार से दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं। वामपंथियों ने हमेशा से शैक्षणिक परिसरों को दूषित करने का प्रयास किया है। आज कल इन वामपंथियों की हिंसक गतिविधियां आम हो गई हैं जिसपर सरकार व प्रशासन को ध्यान देते हुए इस हिंसक व अराजक तत्वों से युक्त छात्र संगठन पर तत्काल स्तर पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।