सेक्टर 122 में एक बच्चा एक पेड़ अभियान के तहत रोपे गए 100 नीम के पेड़

 





 आरडब्लूए  ,सेवा भारती एवं एचसीएल  फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर  122 में चलाया गया एक बच्चा एक पेड़ अभियान.

नोएडा : जैसे बच्चा बड़ा होता है, वैसे ही उनका पेड़ भी बढ़ता है.बच्चे और उनके पेड़ के बीच इस संबंध से पर्यावरण के प्रति जागरूकता और देखभाल बढ़ती है.

इस अभियान  के द्वारा बच्चों में स्वच्छता एवं पर्यावरण  के प्रती जागरूकता  पैदा की गई. बच्चे के साथ उनके माता पिता भी सेक्टर  का भ्रमण कर पर्यावरण एवं स्वच्छता  का संदेश दिया.

पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है.पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है. सेक्टर की खूबसूरती को बनाए रखने के लिये बच्चों  ने सेक्टर  के लोगों का में अपना योगदान  का आवाहन  किया.

इसलिए मौके पर आरडब्लूए के ओर  से डॉ उमेश शर्मा, देवेंद्र कुमार, ब्रह्मदत्त शर्मा, स्वाति अग्रवाल, संदीप  शर्मा  एवं सेवा भारती के ओर से नरेश बंसल एवं अमृत सिंगला ने भी पौधे लगाये एवं बच्चों में उत्साह  भर दी.

पौधों का प्रबंध  प्राधिकरण  के उद्यान  विभाग  की  ओर से किया गया. 

एचसीएल  फाउंडेशन  ने बच्चों एवं सभी उपस्थित  लोगों को कैप  एवं कपडे का थैला भी पर्यावरण संदेश लिखित उपहार स्वरुप भेट की.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी