‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत रोपे गए पौधे
नई दिल्ली : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के लोदी रोड स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में 3 जुलाई को वन महोत्सव 2024 के तहत पौधे रोपे गए। यह पौधारोपण सतत और हरित इस्पात उत्पादन की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इस अवसर पर सेल अध्यक्ष श्री अमरेंदु प्रकाश, निदेशक (वाणिज्यिक ) वीएस चक्रवर्ती, निदेशक (वित्त) एके तुलसियानी, निदेशक (कार्मिक) केके सिंह और सीवीओ, सेल एसएन गुप्ता द्वारा पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में सेल के वरिष्ठ अधिकारीगण और कार्मिक भी शामिल हुए।
वन महोत्सव 01 से 07 जुलाई तक मनाया जाने वाला देश का वार्षिक वृक्षारोपण उत्सव है, जिसका उद्देश्य और अधिक हरी - भरी धरती को बनाने के लिए वृक्षारोपण के लिए नागरिकों से एक दूसरे के सहयोग के लिए एकजुट होने का आग्रह करना है। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सतत विकास की दिशा में भारत के बढ़ते कदम को और मजबूत करते हुए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान शुरू किया। सेल एक जिम्मेदार इस्पात उत्पादक है, जो कार्बन तटस्थता के नए युग की ओर बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है और ये कदम उसी का एक सच्चा प्रतिबिंब है।