रक्षा बंधन उत्सव देश भर में हर्षोल्लास से मनाया गया








नई दिल्ली: रक्षा बंधन का त्योहार देश भर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। भाई-बहन के प्यार और स्नेह का यह विशेष बंधन मनाने के लिए भाई-बहन एकत्रित हुए। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार और सुरक्षा के वचन देकर इस पवित्र त्योहार को और भी खास बनाया।

बाजारों में रंगीन राखियों और उपहारों की चमक देखते ही बनती थी। यह प्राचीन त्योहार, जो भाई-बहन के बीच के अप्रतिबंधित प्रेम और स्नेह का प्रतीक है जो भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग बन गया है। यह परिवार के बंधन को मजबूत करने और एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी को फिर से स्थापित करने का दिन है।

इस शुभ अवसर पर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भाई-बहन के प्यारे पलों की तस्वीरों और संदेशों से भर गए। #रक्षाबंधन हैशटैग दिन भर चर्चा का विषय बना रहा, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने अपनी कहानियां और अनुभव साझा किए ।

एक विशेष पहल में, कई संगठन और एनजीओ ने वंचित बच्चों और अनाथों के साथ रक्षा बंधन मनाने के लिए कदम बढ़ाते हुए उपहार और मिठाई वितरण समारोह आयोजित किया जिसके फलस्वरूप बच्चों में भी उत्साह और आशा का संचार हुआ।

महेश मिश्रा, सोशल वर्कर और राष्ट्रीय महासचिव(राष्ट्रीय युवा चेतना मंच, भारत) और सचिव (फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम, दिल्ली) ने कहा, "रक्षा बंधन का यह त्यौहार हमें प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है जिससे लोगों में एकता और अखंडता की भावना का संचार होता है, जो हमें अपने जीवन में परिवार और रिश्तों के महत्व की भी याद दिलाता है। विशेषतः ऐसे समय में रक्षाबंधन का महत्व और भी बढ़ जाता है जब समाज में महिलाओं के प्रति असुरक्षित वातावरण और व्यभिचार व्याप्त है। वर्तमान में सभ्य समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को आगे बढ़कर महिला सम्मान और सुरक्षा के लिए समस्त देशवासियों से अनुमोदन करना चाहिए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी