सेक्टर 122 के निवासियों में एकता ,प्रेम और सहयोग की भावना अन्य से अधिक

नोएडा : सेक्टर 122 में एकता ,प्रेम और सहयोग की भावना


नोएडा के अन्य सेक्टरों  से अधिक देखा जा रहा है. इसके लिए सामाजिक वातावरण का सकारात्मक व उत्साहजनक होना अति आवश्यक है. इस दिशा में सेक्टर  122 का मॉर्निंग वॉकर ग्रुप, डी ब्लॉक ने कई नये प्रयोग एवं पहल किए हैं. 

आवासीय कल्याण संगठन के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि नियमत:  डी ब्लाक ग्रुप हर रविवार को एक साथ चाय पर सामाजिक  चर्चा करती है. चाय अक्सर किसी सदस्य  के आवास पर रखा जाता है पर विशेष  अवसर  पर चाय कभी कभी बाहर भी रखा जाता है.

उन्होंने बताया कि आज का चाय हीरा स्वीट्स पर रखा गया था. वहाँ जाकर देखा कि सुबह सुबह अन्य सेक्टर  से चाय पर कई ग्रुप आये हुये थे. सेक्टर 39 से,*पार्क ग्रुप* सेक्टर 76,78 से बैडमिंटन  ग्रुप इत्यादि.

सेक्टर 122 में योग ग्रुप, क्रिकेट 122 इत्यादि हैं जो बहुत ही सराहनीय पहल है.

*डी ब्लॉक पार्क का मॉर्निंग वाकर ग्रुप* 

प्रतिदिन  करीब 5 किलोमीटर  घूमने के बाद हट में बैठकर हास्ययोग, क्लापिंग/ताली बजाना,अलोम विलोम,कपाल भाटी एवं ॐ शब्द का उच्चारण  करते हैँ.

इस ग्रुप में ए ब्लॉक से कुलदीप चौधरी,बी ब्लॉक से जीतेन्द्र यादव एवं ईश्वर  सिंह चौहान सी ब्लॉक से बी एम शर्मा एवं राजेंद्र सैनी डी ब्लॉक से अशोक बंसल, राकेश गंगवार, आकाश अग्रवाल एवं डॉ उमेश शर्मा  हैँ.



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा