ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

 

अंशुमाली सिन्हा

नवरत्न फाउंडेशन्स के जो आए वो गाए कार्यक्रम के  तीसरे संस्करण के  ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की की बाज़ी मारी. विदित हो कि हीरत नोएडा के पूर्व उद्यान निदेशक के पी सिंह की पौत्री है और सेक्टर 122 में रहती है. 





.

सेक्टर 33, नोएडा हाट के मुक्त आकाश थिएटर में दिल्ली-एनसीआर में अब तक के हुए रियलिटी शोज का एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए संपन्न हुआ।

 डॉ. अशोक श्रीवास्तव के अप्रतिम उद्बोधन व मंच संचालन व सह-एंकर शिवानी पांडे के उद्घोषण और धमाकेदार चित्रपट दृश्यों के बीच पूरे जोश और दमदार गुरूओं की टीम के सांगीतिक परिचय की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम का आगाज हुआ। जिसे सभी ने न केवल सराहा बल्कि बॉलीवुड रियलिटी शो से किसी भी मायने में कमतर ना होने की तुलनात्मक रूप से चर्चा कर दिल्ली एनसीआर में अबतक के होने वाले कार्यक्रमों के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज कराया। 

7 वर्ष पूर्ण करते हुए जो आए वो गाए ने दो सफल संस्करण सीजन 1 और सीजन 2 की अभूतपूर्व सफलता के बाद पिछले वर्ष जुलाई से अपनी इस कार्यक्रम की तीसरी श्रृंखला का प्रारंभ किया जो हर माह के तीसरे रविवार को नोएडा हाट में भव्यता से संपन्न होता चला आ रहा था| इस सीजन के  12वीं एपिसोड के बाद सेमीफाइनल में कुल 16 फाइनलिस्ट चयनित हुए जिनका जोशपूर्ण प्रदर्शन ग्रैंड फिनाले में देखने को मिला। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने निर्धारित गुरु श्री संजय पांडे, श्री सोमेश्वर शर्मा, श्री पंकज माथुर, श्री कपिल तिवारी व श्रीमती भावना अवस्थी के मार्गदर्शन में दो महीने के अंदर स्वयं को ग्रैंड फिनाले के मंच हेतु योग्य बनाते हुए उत्तम गायक , अति उत्तम गायक और सर्वोत्तम गायक के दावेदारी के लिए अपनी अपनी गायकी का दमदार और धुआंधार प्रदर्शन किया| विशेष बात यह रही की होने वाले इस गायन प्रतियोगिता में कुछ विशिष्ट प्रतिभावान बच्चों ने भी भाग लिया था, जिनमें से दो कलाकार "ईशान मेहदीरत्ता" (दिव्यांग) व "देवांस चंद्र" (न्यूरोडाइवर्स बच्चा)  को भी गुरु दीपक नायडू के मार्गदर्शन में  ग्रैंड फिनाले में प्रतिभा के प्रदर्शन का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया और इन दोनों ही प्रतिभागियों को अति उत्तम गायक श्रेणी में विजेता घोषित किया गया।

*कनिष्ठ वर्ग में "हीरत सिसोदिया" को सर्वोत्तम गायक और "खुशी महेश्वरी" को अति उत्तम गायक के खिताब के लिए ट्राफी व उपहार मिले* तो वहीं *वरिष्ठ वर्ग से 69 वर्षीय वरिष्ठ रंगमंचीय कलाकार पुरुषोत्तम दास भट्ट को सर्वोत्तम गायक  के खिताब के लिए चयनित कर "सर्वोत्तम-पुरूषोत्तम" कह नवाजा गया , हर्ष भसीन को अति उत्तम गायक का, व अन्य सभी प्रतिभागियों में भूमि शर्मा, अखिल गर्ग, उत्कर्ष श्रीवास्तव, आशीष कुमार शर्मा, डॉ.मृदुस्मिता मंडल, पवन सूद, विनीत शर्मा, रमेश झा,  प्रतीक पारीक और कुमारी तवलीन कौर को उत्तम गायक के लिए निर्णायकमंडल द्वारा चयनित किया गया|*

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में मशहूर तबला वादक व गुरु "डॉक्टर नागेश्वर लाल कर्ण", ध्रुपद गायक की घराने से पिता पंडित शिवदत्त शर्मा व दादा पंडित देवदत्त शर्मा की गायन शैली को परंपरागत रूप से आगे बढ़ाती हुई "डॉक्टर अदिति शर्मा", मशहूर संगीत गुरु वह स्वरित फाउंडेशन के फाउंडर "श्री क्षितिज माथुर", शास्त्रीय संगीत गुरु "डॉक्टर सुकृति माथुर" व गायकी में दिल्ली के मंचों की शोभा बढ़ाती विभिन्न चैनलों पर कई भाषाओं में वॉइस ओवर व हिस्ट्री चैनल के ओ माय गॉड की स्क्रिप्ट राइटर "श्रीमती सुमित सक्सेना" रहे|*

इस ऊर्जावान  अभूतपूर्व  व आद्वितीय कार्यक्रम में नवरत्न फाउंडेशन्स के ब्रांड एंबेसडर व टीवी रियलिटी शो सा रे गा मा पा व राइजिंग स्टार से बाल्यकाल में मशहूर हुए दिवाकर शर्मा जो कि वर्तमान में टी-सीरीज स्टेज वर्कर्स में भी ट्रेनर की भूमिका में कई बच्चों को मंच के लिए गायकी की ट्रेनिंग भी डी. इनके साथ-साथ इलाहाबाद से विशिष्ट रूप से आमंत्रित प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर एसपी मिश्रा, व देश के मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन प्रदीप पल्लवी जी के प्रदर्शन से लोग अपना अपना पेट संभालते हुए लोटपोट होकर हंसने को विवश हो गए और कार्यक्रम को एक नया ही आयाम दे डाला |

कार्यक्रम में शहर की  पूर्व विधायक एवं उतर प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम विशिष्ट अतिथि के रूप में, मशहूर संगीत गुरु व रामजी पर राम मंदिर के भूमि पूजन से मंदिर निर्माण होने तक प्रत्येक दिन अद्भुत राम भजन को गाकर एक नया कृतिमान स्थापित कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों सम्मानित श्रीमती सरोज मिश्रा , अपने जमाने की नोएडा के मंचों की लता मंगेशकर कहीं जाने वाली श्रीमती संगीता ठाकुर, संगीतायन अकादमी के संस्थापक संगीत गुरु अवनींद्र नाथ ठाकुर विशेष तौर से उपस्थित रहे. साथ में मुरलीधरन ए.वी., गुंजन झा, भास्कर झा, विनीत सिकंद, रश्मि गुप्ता, आर.सी. शर्मा, सुनील शर्मा, पद्मिनी कुमार, अनीता भाल्वर, वैध्याचार्य अच्युत कुमार त्रिपाठी, लायन मान सिंह चौहान, मुकुल वाजपई, आर एन श्रीवास्तव, पवन नायडू, डी.के. सक्सेना, अनिल भारद्वाज, प्रवीण राजपूत, शालू सिंह, कृष्ण मोहन, ज्योति सक्सेना, इत्यादि उपस्थित रहे.

*कार्यक्रम का समापन संस्था के मुख्य संरक्षक अरविंद श्रीवास्तव जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

संगीत समायोजन गंधर्व बैंड, साउंड मैनेजमेंट जीतू बजाज व दुर्गा साउंड, चित्रपट प्रबंधन (स्क्रीन मैनेजमेंट) दीपक शर्मा , ग्राफिक्स श्रीमति अंशुमाली व अमितेन्द्र द्विवेदी व कार्यक्रम संयोजन मोहित शर्मा व ऋचा बजाज, सहयोगी अजय मिश्रा व राकेश यादव रहे।

सभी ने इस अलौकिक कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और तुलनात्मक रूप से कहा कि यह कार्यक्रम किसी भी मायने में बॉलीवुड रियलिटी शो से कमतर नहीं दिखा।


 




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा