पद्मिनी कुमार एवं अनीता भाल्वर लायंस क्लब इंटरनेशनल के “सल्युट टू वीमेन पॉवर” से सम्मानित

 


नोएडा : लायन ए के मित्तल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने श्रीमती पद्मिनी कुमार एवं अनीता भाल्वर को लायंस क्लब इंटरनेशनल


के “सल्युट टू वीमेन पॉवर” से सम्मानित किया

सेक्टर 33 में स्थित नोएडा हाट के ओपन थिएटर में आयोजित सांस्कृतिक संध्याकार्य्रकम में लायंस क्लब  इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ए.के.मित्तल ने नोएडा के दो समाज सेविकायें ‘जॉइंट वीमेन प्रोग्राम’ संस्था की जिला सयोंजक तथा घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए लड़ने वाली श्रीमती पद्मिनि कुमार एवं क्लब-26 की महिला मंडल की सयोंजिका तथा प्रसिद्ध एंकर श्रीमती अनीता भाल्वर को लायंस क्लब के “सल्युट टू वीमेन पॉवर” पुरस्कार में अंगवस्त्र एवं आकर्षक शील्ड से सम्मानित किया तो खचाखच भरे थिएटर तालियों की गडगडाहट से गूँज उठा. इस अवसर पर नवरत्न फाउंडेशन्स के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव भी उपस्थित थे.

लायन मित्तल ने अपने उद्बोधन में कहा की भारत में महिलाओं को देवी के सामान माना जाता है और वर्तमान समय में यह महिला शक्ति जो केवल घर ही नही सम्हालती बल्कि देश के की सेवा में प्रत्येक विभाग में भी बढचढ़ कर अपना प्रतिभा का लोहा मनवा रही है और अब इस मातृशक्ति को और आगे बढाने के लिए उनको आगे लाकर उनका सम्मान कर उनको प्रोत्साहित करना आवश्यक है. इसीलिए इन दोनों महिला सशक्तिकरण की हस्ताक्षर को आज सम्मानित कर हम अपने दायित्व को पूरा कर रहे हैं और आगे भी लायंस क्लब अपनी जिम्मेदारी के साथ यह कार्य करता रहेगा.

नवरत्न के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने लायन मित्तल का हृदय से आभार प्रकट किया पद्मिनी जी एवं अनीता भाल्वर जी का सम्मान करने के लिए क्योंकि यह दोनों ही बिना किसी दिखावे एवं स्वार्थ के सामाजिक सेवाओं को अंजाम देती आ रही है और आश्वासन दिया की नवरत्न भी महिला सशक्तिकरण के बड़े पैमाने पर प्रोजेक्ट्स का रहा है और आपके इस कार्य में भी सदा सहायक रहेगा.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी