नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा विद्या एंड चाइल्ड स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित 100 बच्चों को यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स का वितरण
*पेट्रोनेट शीत कवच-2025 अभियान जारी *
नोएडा : कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरते बच्चों को सर्दी से राहत देने के जारी अभियान *पेट्रोनेट शीत कवच* के अंतर्गत आज *नवरत्न फाउंडेशन्स* द्वारा नोएडा के सेक्टर 37 की हरिजन कॉलोनी में स्थित *विद्या एंड चाइल्ड स्कूल* के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित 100 बच्चों को *यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण किया गया.
इस अवसर पर नवरत्न के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव, व विद्या एंड चाइल्ड की इंचार्ज श्रीमती रश्मि जोशी
एवं विकास सर और अजय मिश्रा उपस्थित रहे.