*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण

 *नवरत्न फाउंडेशन्स* द्वारा पेट्रोनेट शीत कवच-2025





अभियान 

नोएडा 

*कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरते बच्चों को सर्दी से राहत* देने के अभियान *पेट्रोनेट शीत कवच* के अंतर्गत आज *नवरत्न फाउंडेशन्स* ने ग्राम होशियार पुर मे *नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन* के *विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण किया गया. सूती टी-शर्ट पर बच्चों ने झट से स्वेटर पहन लिये और मुस्कराने लगे. 

इस अवसर पर नवरत्न के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव, नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी त्यागी के संग श्रीमती वनिता सोपोरी, नीरू जी उपस्थित रहीं. इस वितरण कार्यक्रम मे अजय मिश्र जी का भी अहम् योगदान रहा. 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा